भारी मात्रा में शराब सहित दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब सहित दो गिरफ्तार


देहरादून, लग्जरी कार में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा से शराब लाकर उसे पहाड़ों में सप्लाई करने वाले थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बड़े शराब तस्कर बाय ऋषिकेश होते हुए अवैध शराब की सप्लाई पहाड़ो में करने वाले हंै। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी चैकनाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को आरटीओ आफिस के समीप एक संदिग्ध लग्जरी टोयोटा फार्च्यूनर कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो चालक हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उक्त कार को घेर कर रोका गया। कार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखी 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र सत्यवान सिंह निवासी हरियाणा व धीरज यादव पुत्र लाल बाबू यादव निवासी पथरियापीर व हाल बाजावाला गढ़ी कैंट बताया। आरोपी अलग अलग राज्यों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब तस्करी किया करते थे। बरामद शराब की कीमत 96000 रूपये आंकी गयी है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है


Popular posts
स्टारों में भिड़ंत
जबरन काटा पुलिस ने चालान
श्रम मंत्री की सरपरस्ती में खरीदी गयी करोड़ों की घटिया साइकिले : मोर्चा
विधायक गणेश जोशी ने सदन में मसूरी में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नियम 300 के तहत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में डाक्टरों की कमी के कारण आम जनता को हो रही असुविधा का प्रश्न उठाया और सरकार से अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की। विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में डाक्टरों की कमी के कारण आम जनता को अत्यधिक असुविधा हो रही है। मसूरी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया है किन्तु डाक्टरों की कमी के कारण मसूरी शहर सहित क्यारकुली, भट्टा गांव, सरोना, चलचला, मोटीधार, धनौल्टी, अलमस, कैम्पटी सहित टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपद के कई गांवों के लोगों को इन सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 83 बैड उपलब्ध हैं किन्तु डाक्टरों की कमी के चलते इनका उपयोग पूर्ण रुप से नहीं किया जा रहा है। इण्डिन पब्लिक हेल्थ स्टेडर्स (आई0पी0एच0एस0) के अनुसार मसूरी के संयुक्त चिकित्सालय में 30 चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए किन्तु वर्तमान समय में मात्र 14 चिकित्सक ही उपलब्ध हैं। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में चिकित्सों की कमी को पूर्ण करने के लिए सरकार को अतिशीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।